विपक्ष कर रहा था लगातार हमला: RSS और मोहन भागवत ने लगाया राष्ट्रध्वज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले अपने सोशल मीडिया (Social Media) खातों की प्रोफाइल फ़ोटो पर अपने भगवा झंडे की जगह तिरंगे की तस्वीर लगायी है.
एक ओर हमारा देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से गुहार लगायी है, की सभी लोग अपने सोशल मीडिया खातों पर अपनी प्रोफाइल' तस्वीर के स्थान पर राष्ट्रध्वज "तिरंगा" की तस्वीर लगाए.
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्ववान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर तिरंगे की फोटो लगाई है.
आपको बताते चले की कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने राष्ट्रध्वज के प्रति संघ के रुख को लेकर कई बार मोहन भागवत को भी सवालो के घेरे में खड़ा किया हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संघ का जिक्र करते हुए सीधा हमला किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्रध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री के आग्रह को मानेगा.
वही दूसरी ओर आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि "संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है.
संघ ने अपने सोशल मीडिया खाते की अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर अपने संगठन के झंडे को हटाकर राष्ट्रध्वज लगाया.
ठाकुर ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा' मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे है".
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News